हरिद्वार पुलिस ने किया 10 कबाड़ियों का चालान, लगा एक लाख का जुर्माना




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा जनपद में किरायेदारों व घरेलू नौकरों का डोर टू डोर सत्यापन कराए जाने के निर्देशित क्रम में दिनांक-20-5-23 को भगवानपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर सिकन्दरपुर, चौल्ली प्लांट, मक्खनपुर आदि जगहों पर कबाडियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान कबाडियों द्वारा अपनी दुकानों पर कार्य करने वाले मजदूरों का सत्यापन न कराने व मानक पूरा न करने पर 10 कबाडियों के विरूद्ध (83 )पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल एक लाख का चालान कर चलानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है। साथ ही कबाड़ के गोदामों में कार्य करने वाले 52 नौकरों के मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गयी।