नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की कसौटी पर खरा उतरने के लिये हरिद्वार पुलिस के जवान पूरा दमखम लगा रहे हैं। कोतवाल, एसओ और पुलिस कांस्टेबल रात्रि में पूरे मनोभाव से गश्त कर रहे हैं। सड़कों पर नियमित चेकिंग कर रहे हैं। सड़क पर जाम लगने की स्थिति में पुलिस कांस्टेबल तत्काल मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था बना रहे हैं। हरिद्वार पुलिस के सभी जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं। इसके बावजूद एसएसपी की गाज गिरने का डर भी उनके दिलों में समाया है। इसी के चलते सभी पुलिस कांस्टेबल दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट का प्रयोग भी कर रहे हैं।
हरिद्वार पुलिस की कमान संभाल रहे एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का पूरा फोकस कानून व्यवस्था का पालन कराने पर रहा है। पीड़ितों को थाने में न्याय मिले ये उनकी पहली प्राथमिकता रही है। इसी के साथ सड़कों पर जाम की स्थिति से निबटने के लिये भी उन्होंने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की कमीं करने और अतिक्रमण हटाने का लक्ष्य बना लिया। जनपद पुलिस ने तमाम अतिक्रमण स्थलों को चिंहित किया। जिसके बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद में सभी थानों में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मीटिंग कर आम जनता को जागरूक किया। उन्होंने जनपद पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये। एसएसपी के निर्देशों का पालन करने के लिये सभी कोतवाली और थानों के प्रभारी के साथ कांस्टेबल पूरी तरह मुस्तैद नजर आने लगे। कनखल क्षेत्र की बात करें तो मंगलवार की रात्रि कार्यवाहक थाना प्रभारी डीपा काला रात्रि में गश्त करते नजर आये। जबकि जगजीतपुर चौकी में चेतक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल हसलवीर और अरविंद गिल जगजीतपुर, मिस्सरपुर, जमालपुर में रात्रि गश्त करते दिखाई पड़े। कमोवेश ये स्थिति ज्वालापुर, रानीपुर और हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में भी दिखाई दी। रात्रि में गश्त करने वाले पुलिस कांस्टेबल हेलमेट में नजर आये। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह जोनल चैकिंग करते दिखाई दिए।
अपराध रोकने के लिये हरिद्वार पुलिस दिखा रही पूरा दमखम , जानिए पूरी खबर



