HARIDWAR POLICE के बहादुर दारोगा ने बचाई एक जिंदगी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। मित्र पुलिस के बहादुर दारोगा ने एक व्यक्ति की जिंदगी बचा ली। आत्महत्या करने के लिये जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद बेहोश पड़े व्यक्ति को पुलिस ने समय रहते पहुंचकर अस्पताल तक पहुंचाया। पुलिस ने पब्लिक की मदद से बेहोश व्यक्ति को कंधें पर उठाकर छह मंजिल के भवन ने नींचे उतरा। जिसके बाद सरकारी वाहन में बैठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने व्यक्ति को खतरे से बाहर निकाल दिया है। फिलहाल व्यक्ति की हालत में सुधार है। पुलिस ठीक होने के बाद आत्महत्या करने के कारणों की जांच करेंगी। घटना कनखल क्षेत्र की है।
हरिद्वार के निरंजनी अखाड़ा रोड़ निवासी विपुल पुत्र केदारनाथ का बैटरी रिक्शा का शोरूम है। इस शोरूम में अमृतसर बराला रोड़ निवासी वरुण कांबोज पुत्र राजेश नौकरी करता है। वरुण कनखल के गणेशपुरम में एक छह मंजिला भवन में किराये पर रहता था। बुधवार को विपुल का फोन वरुण ने नहीं उठाया। काफी देर फोन नहीं मिलने पर परेशान विपुल कनखल पुलिस के पास पहुंचा। विपुल ने वरुण के फोन नहीं उठाने की जानकारी कनखल कार्यवाहक थाना प्रभारी डीपी काला को दी। सूचना मिलते ही तत्काल डीपी काला विपुल और पुलिस फोर्स को सरकारी वाहन में बैठाकर गणेशपुरम स्थित छह मंजिला भवन के कमरा नंबर 604 में पहुंचे। कमरा भीतर से बंद था। दारोगा डीपी काला ने पुलिस की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के भीतर बेड पर वरुण बेहोशी की हालत में कराह रहा था। दारोगा डीपी काला ने तत्काल जनता की मदद से वरुण को कंधे पर डाला और भवन की सीढ़िया उतरनी शुरू कर दी। बेहोश वरुण को कनखल के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। थाना प्रभारी डीपी काला ने बताया कि वरुण ने फिनायल का सेवन किया था। आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जायेगी। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।