नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चेन छीनकर भाग रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में कांबिग कर रही है। गिरफ्तार बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है, उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक बीती शाम कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत पुराने रानीपुर मोड पर एक चैन स्नैचिंग की घटना होने पर तत्काल सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चैक किया तो मोटर साईकिल न0 UP17-BC 5956 प्रकाश में आई जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे तब से लगातार जनपद पुलिस एवं सीआईयू टीम को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे।
तभी से विभिन्न मैन्युअल एवं इलेक्ट्रॉनिक संचार के माध्यमों से की जा रही चेकिंग के दौरान आज उक्त मो0सा0 के सैक्टर-2 के पास दिखाई देने पर तीन थानों ज्वालापुर, रानीपुर, सिडकुल एवं सीआईयू हरिद्वार की पुलिस टीमों द्वारा उनका पीछा करने पर बदमाश भगत सिंह चौक होते हुये हिलबाई पास रोड की तरफ भागे जहां विभिन्न पुलिस टीमों से चौतरफा घिर जाने पर पुलिस टीम पर फायर किया, जिसमें पुलिस की जबावी फायरिग में बदमाश मोहित अवस्थी के दाहिने पांव पर गोली लगी जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा जिसके दूसरे साथी पवन पांडे की तलाश में कॉम्बिंग जारी है।
सूचना पर एसएसपी हरिद्वार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुचे व घटना की जानकारी लेते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी
एक तमंचा 315 बोर,
एक खोखा कारतूस,
एक जिंदा कारतूस
एक मोटरसाइकिल
एक धातु की चैन



