नवीन चौहान
हरिद्वार के थाना बहादराबाद पुलिस ने चार साल की बच्ची को उसके माता पिता को ढूंढकर मिलवाया। बच्ची के मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
बहादराबाद थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि पंचायत घर के पास एक चार साल की बच्ची घूमती हुई मिली। बच्ची अपने परिजनों के नाम नहीं बता पा रही थी। पुलिस कर्मी उस बच्ची को थाने लेकर आए और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम को लगाते हुए बच्ची के माता-पिता की काफी तलाश कराई। मामले को लेकर अन्य थानों में भी सूचना देते हुए बच्ची के माता पिता की तलाश शुरू कराई गई। काफी प्रयास करने के बाद उक्त बच्ची के माता-पिता मिल गए। वे लोग कानपुर के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में सलेमपुर रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास करते हैं। उन्होंने बताया कि लड़की सलेमपुर रानीपुर क्षेत्र से घूमते घूमते बहादराबाद पहुंच गई थी। जांच के उपरांत बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
हरिद्वार पुलिस ने चार साल की मासूम बच्ची के माता पिता को ढूंढकर सौंपा



