हरिद्वार पुलिस और आरएएफ की कंपनी ने निकाला फ्लैग मार्च, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,  

हरिद्वार। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिये हरिद्वार पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। सीओ मनोज कत्याल के नेतृत्व में पुलिस फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी ने ज्वालापुर कोतवाली से फ्लैग मार्च शुरू किया। रेल चौकी, अंबेडकरनगर, कडच्छ होते हुये कनखल चौक बाजार तक पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने जनता को शांति और कानून व्यवस्था का पालन करने का संदेश दिया।

14 अप्रैल को देशभर में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। इस पर्व को हरिद्वार में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिये दलित समाज के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर तैयारियां की गई है। इस पर्व पर कोई अनहोनी ना हो इसके लिये हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये है। इसी के चलते जनपद में शांति का संदेश देने और अमन चैन का वातावरण बनाये रखने के लिये जनपद पुलिस ने विभिन्न थानों के क्षेत्रांर्तगत फ्लैग मार्च निकाला। सीओ मनोज कत्यान के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह, जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला, व तमाम पुलिस के जवान और आरपीएएफ की टुकड़ी गली मौहल्ले में निकलते हुये शांति का संदेश देने निकली।