न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन रिकवरी कई उदास चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। इस अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उन्हें उनके स्वामियों को सौंप रही है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने खोए हुए 46 मोबाइल फोन ढूंढकर उदास चेहरों पर खुशी लाने का काम किया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ऑपरेशन रिकवरी के तहत चोरी/खोए मोबाइल की बरामदगी के लिए गठित सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए 46 मोबाइल फोन की रिकवरी की है, जिनकी कीमत लगभग 9,12,000/- रुपये है। ये मोबाइल फोन उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कश्मीर, आन्ध्र प्रदेश व अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं। अपने खोए हुए मोबाइल की मिलने की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों द्वारा अपने मोबाइल सही सलामत हालत में पाकर हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।
हरिद्वार पुलिस ने ढूंढ निकाले खोए हुए 46 मोबाइल




