न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने दिवाली पर जनता को दिवाली का स्पेशल गिफ्ट दिया है। पुलिस ने दिवाली से पहले 32 मोबाइल लौटाकर लोगों का दिल जीत लिया। इससे पहले नवरात्रि में भी लौटाए थे 70 मोबाइल फोन। ऑपरेशन रिकवरी के तहत हरिद्वार पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने करीब 8 लाख की कीमत के 32 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। ये फोन एएसपी जितेंद्र चौधरी ने अपने हाथों से वापस लौटाए।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर ऑपरेशन रिकवरी के तहत चोरी/खोए मोबाइल की बरामदगी के लिए गठित सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यवाही करते हुए थाना सिडकुल पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से खोये हुए 32 मोबाइल फोन की रिकवरी करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। बरामद मोबाइलों में से कुछ फोन बाहरी राज्यो से जनपद हरिद्वार में रोजगार के लिये आये सिडकुल स्थित कम्पनियों के कर्मचारियों आदि के तथा कुछ फोन स्थानीय निवासियों के हैं। जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। अपने खोये हुये मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा अपने अथक प्रयासों से मुस्कान लायी गयी। जिसपर जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंशा की गयी। पुलिस टीम में ASP निशा यादव IPS, ASP जितेंद्र चौधरी IPS, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, हेड कांस्टेबल विवेक यादव, हेडकांस्टेबल देवेन्द्र चौधरी, महिला कांस्टेबल निधि शामिल रही।
खोए मोबाइल वापस देकर हरिद्वार पुलिस ने दिया दिवाली का गिफ्ट


