न्यूज 127.
हरकी पैडी पर एक व्यक्ति अपनी पत्नी को छोड़कर गायब हो गया। परेशान पत्नी ने पति को ढूंढने की गुहार पुलिस से लगायी, जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद पति को सकुशल ढूंढ निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कोतवाली नगर पुलिस ने बताया कि 3 अप्रैल को लखनऊ के कुंडरी रकाब गंज, शास्त्री नगर विकोना पार्क निवासी एक दंपत्ति धर्मनगरी आया था। दोनों हरकी पैडी पर स्नान के लिए पहुंचे। लेकिन कुछ देर बाद महिला का पति वहां से गायब हो गया। काफी इंतजार के बाद भी जब पति वापस नहीं आया तो महिला ने पति की तलाश शुरू कर दी। उसने पुलिस को सूचना देकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके बाद हरकी पैडी चौकी पुलिस ने महिला के पति संदीप अग्रवाल की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली नगर प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। सभी टीमों ने हरिद्वार और लक्सर आदि के बस अड़डों और रेलवे स्टेशनों पर लापता संदीप की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक किये गए जिसके बाद पुलिस को करीब 24 घंटे बाद सफलता हाथ लगी। लापता व्यक्ति संदीप पुलिस को बस अड्डे पर मिल गया। उसके बाद पुलिस ने परिजनों को उसके सकुशल बरामद होने की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि गुमशुदा व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह बिना बताए हरकी पैड़ी क्षेत्र से चला गया था।सकुशल मिलने पर परिजनों व स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रंशसा की गयी।
haridwar police: पत्नी को हरकी पैडी पर छोड़कर गायब हो गया पति




