न्यूज 127.
रविवार की सुबह हरिद्वार पुलिस सत्यापन अभियान के लिए गली मोहल्लों में पहुंच गई। पुलिस टीमों ने घर घर जाकर वहां रह रहे लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान जिन मकान मालिकों ने अपने यहां रखे किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था उनके पुलिस एक्ट में जुर्माना की कार्रवाई की गई।
यात्रा सीजन को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने अपने इस अभियान को और तेज कर दिया है। रविवार की सुबह एक साथ सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत गंभीरता के साथ सत्यापन किया जा रहा है।
हरिद्वार पुलिस ने सभी भवन स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि किराएदार रखने से पहले उसका सत्यापन कराना अपनी जिम्मेदारी समझे। आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में हर स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। किरायेदारों के अलावा सड़कों पर फड़ ठेली आदि लगाकर सामान बेचने वालों का भी सत्यापन किया जा रहा है।