नवीन चौहान
हरिद्वार। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिये खाकी वर्दीधारी पुलिसकर्मी चार दिनों तक कठिन परीक्षा के दौर से गुजरे। अपराधियों के फिंगर प्रिंटस और तमाम सबूतों को जुटाने के लिये गहन प्रशिक्षण हासिल किया। जब इस परीक्षा का रिजल्ट आया और मेडल मिले तो खुशी से सराबोर हो उठे। आईजी अमित सिंहा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। पुलिसकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल के पुलिसकर्मियों का जलबा रहा।
चार दिनों तक चली पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता का पुलिस लाईन में समापन समारोह आयोजित किया गया। निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला पुलिस संचार उत्तराखंड आईजी अमित सिंहा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे। आईजी अमित सिंहा ने समापन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि उत्तराखंड पुलिस में काबिलयत है। सीमित संसाधनों के बावजूद पुलिसकर्मी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते है। प्रतियोगिता में सभी खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कुशल प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुलिस की राष्टीय प्रतियोगिता जो कि केरल में आयोजित की जायेगी वहां भेजा जायेगा। उन्होंने खिलाडियों का मनोबल बढाते हुये कहा कि उत्तराखंड नवगठित राज्य है। पुलिस के संसाधनों का अभाव है। जल्द ही इस अभाव को पूरा कर लिया जायेगा। इस अवसर पर विजेता खिलाडियों को पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व उन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने मुख्य अतिथि आईजी अमित सिंहा का स्वागत किया। आईजी को पुलिस कैप पहनाई गई। जिसके बाद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा कर दी गई। समापन समारोह में 40वी वाहिनी पीएसी के सेनानायक रोशन लाल शर्मा, आईपीएस नीरू गर्ग, सीओ सिटी प्रकाश देवली, सीओ कनखल जेपी जुयाल सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में विजेता टीम
वैज्ञानिक अनुसंधान में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में हरिद्वार प्रथम रहा, प्रोफेशनल फोटोग्राफी में हरिद्वार प्रथम, वीडियोग्राफी में 40वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, एंटी सबोटास में जनपद देहरादून प्रथम स्थान बनाने में सफल रहे।
श्वान प्रतियोगिता में जनपद नैनीताल प्रथम
व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रथम रहने वाले खिलाडी
विधि विज्ञान लिखित में दारोगा नरोत्तम बिष्ट देहरादून ,लॉ एंड एक्ट में दारोगा कमल मोहन भंडारी हरिद्वार, मैडिकोलीगल में निरीक्षक प्रीतम सिंह एटीसी हरिद्वार,अंगुली चिंह में दारोगा अभिनव शर्मा हरिद्वार, फोटोग्राफी में दारोगा मनीष खत्री चंपावत,हुलिया बयान में हेड कांस्टेबल प्रेम बिष्ट एटीसी हरिद्वार,निरीक्षण घटनास्थल कांस्टेबल हरीश कांडपाल हरिद्वार, प्रोफेशनल फोटोग्राफी में हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार हरिद्वार, वीडियोग्राफी में कांस्टेबल अनिल नेगी आईआरबी द्वितीय,कंप्यूटर इवेंट लिखित में दारोगा प्रदीप रावत टिहरी, कंप्यूटर इवेंट द्वितीय में कांस्टेबल अमित कुमार एटीसी हरिद्वार, कंप्यूटर इवेंट तृतीय में मनोज भंडारी एटीसी हरिद्वार,एंटी सबोटाज प्रयोगात्मक एवं मौखिक दारोगा बीडीएस मुकेश दत्त, देहरादून, डाग स्कावयड एक्सपलोसिव डॉग हैंडलर रविंद्र सिंह नैनीताल और डॉग स्कावयड टैकर में डॉग हैंडलर दान सिंह नैनीताल प्रथम स्थान प्राप्त किया।