नवीन चौहान, हरिद्वार। पुलिस गिरफ्त में आए शार्प शूटर नितिन और मुनीम को हरिद्वार के एक फैक्ट्री मालिक के अलावा देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करनी थी। इसके अलावा मंगलौर के एक कल्लू नाम के व्यक्ति की हत्या को भी अंजाम देना था। पुलिस ने नितिन और मुनीम को गिरफ्तार कर तीन जिंदगियां बचा ली हैं। पुलिस की मुस्तैदी के चलते ही दोनों शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ सके। गंगनहर कोतवाली प्रभारी साधना त्यागी ने दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शॅार्प शूटर हैं। नितिन मेरठ का रहने वाला है। तथा इसका आपराधिक इतिहास है। वह पूर्व में हत्या करने के इरादे से हरिद्वार आया चुका है। लेकिन नितिन की इस योजना को हरिद्वार यातायात पुलिस के कांस्टेबल ने विफल कर दिया था। साधना त्यागी को जब किसी की हत्या होने की जानकारी मिली तो उन्होंने अपना नेटवर्क सक्रिय कर दिया और सर्विलांस की मदद ली। जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों पर नजर रखी जाने लगी। पुलिस को नितिन की हरकतों पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने नितिन और तमाम लोगों की लोकेशनों को ट्रेस किया। तब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। हरिद्वार पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है की उसने तीन जिंदगियां बचा लीं। तीन हत्याओं को किये जाने का पूरा ताना बाना हरिद्वार जेल में ही बुना गया। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि हरिद्वार के फैक्टी मालिक की हत्या किस इरादे से करने की योजना थी। जबकि कल्लू को लेकर बदमाशों की किस तरह की रंजिश है। कई सवाल पुलिस को परेशान कर रहे है।
हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी से बची तीन जिंदगी, जानिए पूरी खबर

