RITESH SHAH हरिद्वार कोतवाल रितेश शाह ने कर दिखाया वो काम, तमाम कोतवाल रहे नाकाम




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार की नगर कोतवाली में तैनात कोतवाल रितेश शाह कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की कवायद में जुटे है। जनता की सुरक्षा और व्यवस्था के अनुरूप तमाम काम कर रहे है। लेकिन इस बार उन्होंने वो काम कर दिखाया, जिसको पुराने कई कोतवाल अंजाम देने में नाकाम रहे। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने हरिद्वार हरकी पैड़ी जाने वाले मुख्य मार्ग की सड़कों से अतिक्रमण हटाने तथा दुकानदारों को कानून का पाठ पढ़ाने के काम किया है। उनके इस काम की जनता में खूब सराहना हो रही है। बस देखने वाली बात यह है कि अतिक्रमण की पुर्नरावृत्ति ना हो।
नगर कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद इंस्पेक्टर रितेश शाह पूरे मूड में नजर आए। उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड के आसपास की सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की। पोस्ट आफिस से लेकर भीमगोड़ा बैरियर तक जीरो जोन किया। लेकिन इस बात तो उन्होंने अपर रोड़ के अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर ही कानूनी शिंकजा कस दिया। अपर रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरु्द्द पुलिस एक्ट की कार्यवाही में 31 चालान किए गए। इसी के साथ 7750 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
जनता की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कोतवाल रितेश शाह ने कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत पोस्ट आफिस तिराहा से भीमगौडा बैरियर तक ई-रिक्शा का प्रवेश पूर्ण रुप से प्रतिबंधित किया गया है। जिसका शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है।

विदित हो कि यह अतिक्रमण अभियान आगे भी जारी रहने वाला है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर अतिक्रमण अभियान को गति प्रदान की गई है। जिसमें हरिद्वार के अन्य कोतवाली क्षेत्रों में चलाया जायेगा। हरिद्वार में चारधाम यात्रा की व्यवस्था के मददेनजर अभियान शुरू किया गया है। फिलहाल पुलिस के कार्यो की सराहना जनता की ओर से की जा रही है।