पहले स्वच्छ भारत मिशन की झांकी निकाली फिर उडाई धज्जियां, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। भारत के लोगों की कथनी और करनी में फर्क हैं। इसकी तस्दीक पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम की दो तस्वीरों को लगाया जा सकता है। एक तस्वीर में तो स्वच्छ भारत का संदेश दिया जा रहा है। जबकि दूसरी तस्वीर में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उडाई जा रही है। कहते है कि तस्वीरे झूठ नहीं बोलती हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प लेते है। देश के अफसर और अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने की शपथ लेते है। स्वच्छ भारत मिशन के लिये जागरूकता अभियान चलाये जाते है। ऐसे ही हरिद्वार जनपद के एक सरकारी विभाग ने गणतंत्र दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन की झाकियां निकालकर जनता को सफाई रखने का संदेश भी दिया। लेकिन जब गणतंत्र महोत्सव खत्म हुआ जलपान का कार्यक्रम शुरू हुआ तो नाश्ते की प्लेट और चम्मच को खुलेआम मैदान में जहां तहां फेंक दिया गया। ये नजारा लोकतंत्र से सबसे जिम्मेदार अफसर और अधिकारियों के सामने हुआ। जिसके बाद इस गंदगी को साफ करने का कार्य पुलिस लाइन के सफाईकर्मियों ने किया। क्या सभी लोग एक स्थान पर कूड़े को नहीं डाल सकते है ?

IMG_20180126_125957
हरिद्वार पुलिस लाईन रोशनाबाद में गणतंत्र दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में आमंत्रित सभी लोगों के लिये हरिद्वार पुलिस की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी कृष्ण कुमार वीके सहित पुलिस महकमे के सभी उपस्थित लोग और जनपद के सभी विभागों के आये जिम्मेदार पदाधिकारी व दर्शकगण जलपान के लिये पहुंचे। पुलिस विभाग की ओर से कागज की प्लेट और चम्मचों को फेंकने के लिये डस्टबीन की व्यवस्था की गई। लेकिन दर्शकों ने तमाम प्लेटों को पुलिस लाइन के खेल मैदान में जहां तहां फेंक दिया। जबकि डीएम और एसएसपी ने अपनी प्लेट डस्टबीन में रखी। इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि भारत के नागरिकों को अपनी सोच में कितना परिवर्तन करने की जरूरत है। संविधान पर्व के दिन हम अनुशासन में रहने का संकल्प लेते है। जबकि हकीकत में हम अपने आदत में बदलाव लाने के लिये भी सख्त कानून की धाराओं की जरूरत महसूस करते है।आपकी जानकारी के लिये बता दे कि गंदगी फैलाने वाले भी ये वहीं लोग थे जिन्होंने समाज को प्रेरित करने के लिये झाकियां निकाली थी।