नवीन चौहान
हरिद्वार जिले के थाना सिडकुल पुलिस ने एटीएम बदलकर रूपये निकालने वाले गिरोह का खुलासा किया है। उनके पास से 21 एटीएम बरामद किए। आरोपियों ने हाल में ही सिडकुल के एक कर्मचारी का एटीएम बदलकर 9 हजार रूपये निकाल लिए थे। थाना सिडकुल प्रभारी ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में नौकरी कर रहे सोहनलाल की तहरीर पर जांच शुरू की। चेकिंग के दौरान मुखबिर की मदद से गणेश धर्मकांटे के पास हिटाची एटीएम के बाहर खड़ेे होने से सूचना मिली कि दो युवक संदिग्ध खड़े हुए है। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में बताया कि वह ठगी के प्रयास में खड़े थे। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
आरोपियों के नाम
– विकास पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम चंदपुर थाना बड़गाव तहसील रामपुर मनिहारन, जिला सहारनपुर।
– सुमित पुत्र मिंतर पाल निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
सिडकुल थानाध्यक्ष एलएस बुटोला, उप निरीक्षक सोहन रावत, उपनिरीक्षक संदीप चौहान, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अनिल कंडारी, मनोज का सहयोग रहा।
हरिद्वार पुलिस ने दबोचा एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गैंग



