हरिद्वार पुलिस ने दबोचे दो सटोरियें, लाखों की नकदी बरामद




Listen to this article


नवीन चौहान
नगर कोतवाली पुलिस ने दो अलग—अलग स्थानों पर दबिश देकर दो सटोरियों को दबोचा है। जबकि एक सटोरिया भाग निकलने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 140680 रूपये की नकदी बरामद की गई है।
नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मायापुर रामलीला मैदान के पास दो व्यक्ति चिल्लाकर कह रहे हैं कि 10 रूपये लगाओं और 800 मिलेंगे. जबकि दूसरा व्यक्ति 100 रूपये लगाकर 8000 रूपये देने की बात कह रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक नंद किशोर ग्बाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस टीम ने मौके पर एक आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पंकज पुत्र सुखवीर सिंह निवासी निर्मला सराय मायापुर हरिद्वार बताया। जबकि दूसरा व्यक्ति भाग निकलने में कामयाब रहा। भागने वाले व्यक्ति का नाम सचिन त्यागी पुत्र वेद प्रकाश निवासी निर्मला सराय मायापुर बताया. आरोपी की तलाशी ली गई तो सट्टा पर्ची और 140000 नकद बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही एक दूसरे मामले में प्रदीप पुत्र थान सिंह निवासी संभल गेट चंदौसी यूपी को रेल पटरी ब्रह्मपुरी के पास से गिरफ्तार किया है. प्रदीप के पास से रूपये 680 व सट्टा पर्ची बरामद की गई है. नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लगातार अवैध कार्यो में संलिप्त लोगों की धर पकड़ कर रही है.पुलिस का अभियान जारी रहेगा। मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।