गगन नामदेव
हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन और 1250 रूपये की नकदी बरामद की है. घटना के संबंध में पूर्व में मुकदमा दर्ज किया गया था।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया राजन मिश्रा पुत्र देवी बख्श मिश्रा निवासी ग्राम बलमथर थाना परसपुर तहसील करनैल गंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश ने तहरीर दी. तहरीर में बताया कि 17 जुलाई की रात को वह ऋषिकेश से अपने गांव गोंडा जाने के लिए हरिद्वार आए. ऑटो चालक ने उनको सर्वानंद घाट पर उतार दिया. जिसके बाद वह सर्वानंद घाट के पास बिजली घर के पीछे सो गए. इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति आय और उनका माइक्रोमैक्स का मोबाइल फोन तथा पर्स में रखे 1900 रूपये व आधार कार्ड ले गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक पवन डिमरी को सुपुर्द कर दी. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिलीप शर्मा उर्फ साकाल पुत्र जितेंद्र शर्मा निवासी ग्राम विक्टोरिया कॉलोनी घंटाघर चौक सहारनपुर यूपी हाल निवासी रानी गली सप्त ऋषि हरिद्वार और रवि वर्मा उर्फ सुजल पुत्र राजपाल निवासी रानी गली भूपतवाला को अलकनंदा घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया.
हरिद्वार पुलिस ने दबोचे दो शातिर बदमाश, बरामद की नकदी व मोबाइल

