नाबालिग ने मौज मस्ती के लिये की चोरी ,पुलिस ने दबोचा, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। हलुआ पूरी की दुकान से चोरी करने वाले एक नाबालिग किशोर को हरकी पैड़ी पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी किशोर के पास से चोरी की गई करीब 70 हजार की रकम व मोबाइल बरामद कर लिया है। वही दूसरे मामले में पुलिस ने नगर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक मोबाइल चोर हसीन पुत्र इस्लाम निवासी सराय, ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिया है।
हरकी पैड़ी चौकी के सामने सन्नी अरोड़ा की एक हलुआ पूरी की दुकान है। दुकान के भीतर ही नौकर सोते है। इसी दुकान के गल्ले से 28 नवंबर की रात्रि को करीब 72 हजार की नकदी व एक मोबाइल चोरी हो गया । पीड़ित दुकानदार सन्नी अरोड़ा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस आरोपी चोर की तलाश करने में जुट गई। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत ने चोर को पकड़ने के लिये मुखबिरों को लगा दिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो पुलिस को निराशा हाथ लगी। कैमरों में कुछ दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत को सूचना मिली कि एक नाबालिग किशोर मोबाइल को सस्ते दामों में बेचने का प्रयास कर रहा है। पुलिस की टीम ने दुकान पर पहुंचकर किशोर को धर दबोचा। जब मोबाइल के संबंध में पूछताछ की गई तो वह बहाने बनाने लगा। पुलिस ने सन्नी अरोड़ा को बुलाकर मोबाइल दिखाया तो वह पहचान गया। किशोर की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से करीब 69 हजार 700 की रकम बरामद हुई। जबकि करीब 2300 की रकम किशोर ने मौज मस्ती और खाने पीने में खर्च कर दी है। आरोपी नाबालिग होने के चलते नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है।