नवीन चौहान, हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 50 हजार बताई जा रही है। आरोपी बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार के युवकों को बेचता था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत ने बताया कि पुलिस को ज्वालापुर में नशीला पदार्थ बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस की टीम को लगाया गया। इसी दौरान मौहल्ला धीरवाली में एक युवक संदिग्ध अवस्था में मिला। युवक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से करीब 4 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी बाजार में कीमत 50 हजार के आसपास बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक पुत्र नरेश निवासी धीरवाली, ज्वालापुर बताया है। आरोपी ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लाता है। पुलिस बरेली से सप्लाई करने वाले युवक की तलाश करने में जुट गई है।
स्मैक की सप्लाई कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा, जानिये पूरी खबर

