फुटबाल खेलने वाले निकैप पहनकर बेच रहा था शराब, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। फुटबाल खेलने वाले निकैप को प्रयोग शराब तस्करी वाले युवक शराब को बेचने में कर रहे है। मानव बम की शक्ल में शरीर पर शराब के पव्वे बांधकर गली-गली में शराब की सप्लाई कर रहे है। हरकी पैडी पुलिस इस युवक को गिरफ्तार कर शराब तस्करी के इस नये फंडे का खुलासा किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद शराब और निकैप को सीज कर लिया है।
हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत को क्षेत्र में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। उन्होंने शराब बेचने वाले युवक को पकड़ने के लिये मुखबिर लगा दिये।IMG-20171128-WA0130 मुखबिर की सूचना पर युवक का नाम पता चल गया। लेकिन युवक हत्थे नहीं चढ़ा। इसी बीच सोमवार की देर शाम को चौकी प्रभारी डीएस रावत नगर कोतवाली की तरह जा रहे थे। इसी दौरान उक्त शराब बेचने वाला युवक मानसरोवर इंटरनेशनल होटल के बाहर दिखाई दिया। डीएस रावत युवक के पीछे दौड़े तो वह हाथी खाना वाली गली में घुस गया। डीएस रावत ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। जब युवक की तलाशी ली तो वह चौक गये। युवक ने खुद को शराब में पूरी तरह से लपेटा हुआ था। शरीर पर पहने कपड़ों के अंदर फुटबाल खेलने वाले निकैप पहने हुये थे। जिसमें शराब के पव्वे लगा रहे थे। करीब 39 पव्वे बांधे हुये थे। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संतोष सिंह पुत्र जगदेव सहाय निवासी मिश्रा गली, ब्रहमपुरी, हरिद्वार बताया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।