नवीन चौहान, हरिद्वार। शराब माफियाओं ने अवैध शराब की सप्लाई करने के लिये नया तरीका इजाद किया हैं। माफिया दूध की ठेकी में रखकर शराब सप्लाई कर रहे है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की ठेकी से करीब 135 पव्वे देशी शराब के बरामद किये गये है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को अवैध शराब की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस को चेकिंग के लिये लगा दिया गया। इसी दौरान पुलिस ने एक दूध वाले को रोका। जब उसकी ठेकी को देखा गया तो उसमें शराब के पव्वे मिले।पुलिस ने बरामद शराब और बाइक को सीज कर दिया है। आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र गोपाल शाह निवासी कैतबाड़ा ज्वालापुर बताया है। इससे पूर्व हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने फुटबाल के निकैप में अवैध शराब पकड़ी थी। शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिये नये नये तरीके खोज निकाल रहे है।
दूध की ठेकी में अवैध शराब , पुलिस ने दबोचा, जानिये पूरी खबर

