नवीन चौहान
हरिद्वार। कनखल के प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टुल्ली पर कुख्यात बदमाश सुनील राठी से संपर्क रखने और कारोबारियों के मोबाइल नंबर पहुंचाने के कई संगीन आरोप है। आरोपी इससे पूर्व भी टुल्ली महंत सुधीर गिरी हत्याकांड में जेल में बंद रह चुका है। इस केस में जमानत पर रिहा हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शहर में बदमाशों से संपर्क रखने वाले तमाम लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
नगर कोतवाली पुलिस ने निरंजनी अखाड़ा निवासी अंबरीष कुमार रस्तोगी की तहरीर पर कनखल के प्रॉपटी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तहरीर में बताया गया था कि प्रद्युम्न अग्रवाल ने उससे करीब पांच करोड़ की रकम ली थी। जब रकम वापिस मांगी तो प्रद्युम्न अग्रवाल ने कुख्यात बदमाश सुनील राठी के नाम की धमकी देकर डराना शुरू कर दिया है। पुलिस ने मुकदमे की विवेचना शुरू की तो कई अहम सुराग हाथ लगते चले गये। इसी दौरान कनखल थाने में प्रधुमन अग्रवाल के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया। इसमें भी वही आरोप था। पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि प्रद्युम्न अग्रवाल को तो खुद सुनील राठी ने जेल में मिलने की धमकी दी है। जिसके बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच करानी शुरू कर दी। पुलिस जांच में एक के बाद एक कई सच सामने आने लगे। पता चला कि कनखल का प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली कुख्यात सुनील राठी के संपर्क में है। पुलिस ने तमाम सबूतों को पुख्ता कर लिया। जिसके बाद देर रात पुलिस टीम ने आशीष शर्मा के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टुल्ली से पूछताछ करने में लगी है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है।