लोकसभा चुनाव व होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च




Listen to this article

शादाब अली
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 और होली पर्व के नजदीक आने से जनपद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। जनपद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस और खूफिया विभाग की टीम पल—पल की जानकारी जुटा रही है और संदिग्धों को हिररसत में लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में रूड़की पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों को साथ लेकर रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने रुड़की शहर भर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान रुड़की सिविल लाइन कोतवाली की फोर्स के साथ ही गंगनहर कोतवाली की फोर्स भी मौजूद रही। फ्लैग मार्च रुड़की सिविल लाइन कोतवाली से शुरू हुआ जिसके बाद सिविल लाइन बाजार से होते हुए मिलिट्री चौराहा पहुंचा जिसके बाद गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक और बीएसएम चौराहे के बाद चाउ मंडी होते हुए नेहरू स्टेडियम पर समाप्त किया गया सी ओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया की इस बार लोकसभा चुनाव भी नजदीक है और होली का त्यौहार चुनाव के समय में आया है इसलिए एक मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च में दोनों कोतवाली की फौज के साथ ही सीआईएसफ की एक टुकड़ी फोर्स को साथ लेकर अति संवेदन क्षेत्रों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वह किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं और ना ही कानून अपने हाथ में ले साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस का सहयोग करें और ना ही शराब पीकर हुड़दंग करें अगर इस तरह से कोई शराब पीकर व्यक्ति किसी प्रकार कि कोई भी अफवाह या घटना करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी