haridwar police: वेश्यावृति पर पुलिस का एक्शन, 6 महिलाएं गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
वेश्यावृत्ति पर नकेल कसने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हरिद्वार के बाद पुलिस ने अब रूड़की में ऐसी छह महिलाओं को गिरफ्तार किया जो ग्राहकों का लुभाने के लिए सार्वजनिक स्थल पर ही अश्लील इशारें कर रही थी।
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई पर शिक्षा नगरी के लोगों ने पुलिस का आभार जताया है। साथ ही इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रखने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि विगत कुछ दिनों से स्थानीय लोगों की शिकायत आ रही थी कि बस स्टेशन, शताब्दी गेट के पास कुछ बाहरी महिलायें यात्रियों को अश्लील इशारे करके अपने ओर आकर्षित करती हैं, जिससे शिक्षा नगरी की छवि धूमिल हो रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशों के क्रम में कोतवाली रुड़की ने रोडवेज बस अड्डे के पास अभियान चलाते हुए 06 महिलाओं को हिरासत में लिया। ये महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक/ विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में म0उप0 अंशु चौधरी, म0उप0 नि पूजा मेहरा, म0 का0 कविता, हेड का बलविंदर, म0हो0गा0 आशा शामिल रही।