हरिद्वार पुलिस ने पथरी से चोरी हुआ ट्रक बरामद किया




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने पथरी से चोरी हुए ट्रक को बरामद किया है। ट्रक को बरामद करने के लिए पुलिस ने उत्तराखंड से लेकर हरियाणा और गुजरात तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपी नंबर प्लेट बदलकर मालढुलायी का काम कर रहे थे। पथरी पुलिस ने भगवानपुर इंडस्ट्रीज़ एरिया में छापा मारकर चोरी गए ट्रक को बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक 5 दिसंबर 2024 को तसव्वुर रहमान पुत्र तमरेज निवासी ग्राम बहादुरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा ट्रक चोरी के संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना पथरी पर दिया गया। उपरोक्त प्रार्थना पत्र के संबध में तत्काल थाना पथरी पर चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना का खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष पथरी द्वारा थाना हाजा से अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पथरी से लेकर हरियाणा, गुजरात तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें एक HP नंबर की गाड़ी संदिग्ध लगी। उपरोक्त गाड़ी के संबंध में पुलिस टीम द्वारा दिन-रात मेहनत करते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। दिनांक 13/1/2025 को पुलिस टीम को HP नंबर की गाड़ी झबरेडा की ओर से भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सामान लेकर आने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा भगवानपुर पहुंचकर उपरोक्त ट्रक व चालक को हिरासत में लिया गया।

वाहन चालक ने अपना नाम जावेद पुत्र हसनू निवासी टोका थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा बताया एवं बताया कि ट्रक चोरी करके उनके नंबर प्लेट बदलकर एवं नकली पेपर तैयार कर चुपके से ऐसे चोरी के ट्रक को ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल किया जाता था और उनमें गुजरात हरियाणा राजस्थान का ट्रांसपोर्ट का माल लाने ले जाने का काम किया जाता था और इतनी सफ़ाई से इस काम को किया जाता था कि अभी तक हमको कोई पकड़ नहीं पाया और हमारा काम चलते रहता था।