हरिद्वार पुलिस ने बच्चे को परिजनों से मिलाकर चेहरे पर बिखेरी मुस्कान




Listen to this article

न्यूज 127.
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम ने अपने अभियान के तहत 18 अक्तूबर को एक अत्यंत दयनीय अवस्था में रेलवे स्टेशन हरिद्वार बच्चे को रेस्क्यू किया। पूछताछ में बच्चे ने अपने आपको हरियाणा का बताया। पुलिस ने उसके द्वारा बताए गए स्थान पर संपर्क करने के लिए हरियाणा पुलिस ने संपर्क साधा।
जिसके बाद पुलिस ने बालक को 22/10/2024 को सकुशल थाना सारन हरियाणा के विवेचना अधिकारी अपर उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व कांस्टेबल अनिल के सपुर्द कर दिया।
बालक मोहन दिनांक 16/10/2024 को घर से बिना बताए निकल आया था। उसके संबंध में प्राथमिक सूचना FIR.नंबर568/24 BNS धारा 140 (3) थाना सारन में पंजीकृत की गई थी। बालक बरामद होने पर ऑपरेशन स्माइल टीम ने उसे बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर बालगृह में दाखिल किया गया था एवं विभिन्न माध्यम से जानकारी कर बालक के परिजनों से सम्पर्क किया गया था लेकिन बालक के बीमार पिता रामवतार व मां पूनम देवी के आग्रह पर बच्चे को विवेचनाधिकारी की सुपुर्दगी में दे दिया गया।