हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी और जागरूक ग्रामीण ने बचाई मासूम की जिंदगी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, 

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी और जाग्ररूक ग्रामीण की सूचना के चलते एक छह साल की मासूम बच्ची एक वहशी की दरिंदगी का शिकार होने से बच गई। आरोपी बदमाश युवक ने रेप और हत्या करने के इरादे से मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया था। लेकिन एक कांस्टेबल ने आरोपी के मंसूबों को विफल करने के साथ बच्ची को सकुशल बचाकर पुर्नजन्म दिया हैं। हरिद्वार पुलिस की ये सबसे बड़ी उपलब्धि है। अगर पुलिस इस प्रकरण में मुस्तैदी नहीं दिखाती तो हरिद्वार के इतिहास में एक घिनौनी वारदात पुलिस रिकार्ड में दर्ज हो जाती।

एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि सोमवार की शाम को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से करीब छह साल की मासूम बच्ची का एक बाइक सवार युवक ने अपहरण कर लिया। दिन दहाड़े अपहरण की सूचना से जनपद में सनसनी मच गई। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद पुलिस को बच्ची को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिये। जनपद पुलिस बाइक सवार बदमाश को दबोचने के लिये सख्त चेकिंग करने लगी। इसी दौरान चेकिंग कर रहे कांस्टेबल प्रवीण कुमार को एक ग्रामीण ने एक बच्ची को एक युवक के साथ लेकर जाने की सूचना दी। ग्रामीण ने पुलिस कांस्टेबल को बताया कि रूड़की सोनालीपुल के पास एक जंगल में एक बच्ची के साथ युवक दिखाई दिया। बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। कुछ क्षण में वो आवाज भी बंद हो गई। कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने सूझबूझ का परिचय दिया। कांस्टेबल अंधेरे में युवक की परछाई के सहारे वहां तक पहुंचा और आरोपी को दबोच दिया। आरोपी बदमाश से पुलिस की हाथापाई भी हुई। कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने किसी तरह गमछे से आरोपी के दोनों हाथ बांध दिये। बच्ची अर्द्ध नग्न अवस्था में थी। जबकि आरोपी बदमाश ने पेंट उतारी हुई थी। कांस्टेबल ने बच्ची को कपड़ा पहनाया और आरोपी की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में आरोपी बदमाश ने अपना नाम नौशाद पुत्र युसूफ निवासी मौहल्ला पठानपुरा, कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया है। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

रेप के बाद हत्या करना चाहता था आरोपी
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी नौशाद ने अपने खतरनाक इरादे का खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची का अपहरण किया था। बच्ची से रेप करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या करना चाहता था। इसी योजना के तहत उसने बच्ची का अपहरण किया। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने उसके प्लान को विफल कर दिया।
पुलिस टीम के सदस्य
प्रभारी निरीक्षक साधना त्यागी कोतवाली रूड़की, उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट, उपनिरीक्षक चंद्रमोहन सिंह, उपनिरीक्षक रचना, कांस्टेेबल प्रवीण कुमार ।