हरिद्वार पुलिस ने विष्णु घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य किया शुरु, एसएसपी ने लिया था गोद




Listen to this article

नवीन चौहान.
एक माह पूर्व गोद लिए विष्णुघाट का हरिद्वार पुलिस ने विधिवत रूप से कार्य शुरू कर दिया है। नवरात्र के पहले दिन हवन पूजन के बाद सौंदर्यकरण का कार्य शुरू किया गया।

दिनांक 22.03.2023 को एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर विष्णु घाट के सौंदर्यकरण का कार्य विधिवत रूप से शुरु किया गया।

नवरात्र के शुभ अवसर पर हवन के पश्चात शुरु किए गए कार्य के दौरान सीओ सिटी जूही मनराल सहित स्थानीय थाने के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि अजय सिंह की प्रेरणा से कुछ समय पूर्व ही हरिद्वार पुलिस ने विष्णुघाट को गोद लिया था। सौंदर्यकरण के दौरान स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है।