न्यूज 127. दीपक चौहान
हरिद्वार पुलिस की सुस्ती और चोर की मस्ती से जुड़ी खबर है। जी हां हरिद्वार के कनखल क्षेत्र से चोरी दो पहिया वाहन की रिपोर्ट कनखल पुलिस ने दर्ज नहीं की। पुलिस ने पीड़ित को तहरीर पर मोहर लगाकर दे दी, जिसके चलते पुलिस को भी वाहन को खोजने में मेहनत नहीं करनी पड़ी। लेकिन वाहन चोरी में पुलिस की लापरवाही की पोल चालान ने खोल दी। वाहन मालिक के पास चालान के मैसेज आते रहे और पुलिस सुस्ती दिखाती रही।

अब ताजा घटनाक्रम 28 मार्च 2025 का है। जब वाहन का चौथी बार यूपी के गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोयडा में चालान हुआ। चालान को देखकर वाहन मालिक की चिंता तो बढ़ी है साथ ही उसे अपनी बाइक बरामदगी की उम्मीद भी जगी है।

जानकारी के अनुसार साल 2018 में कनखल दुर्गा विहार कॉलोनी निकट दक्ष बॉलाजी हॉस्पिटल कनखल ने एक दो पहिया स्पेंलडर वाहन संख्या यूके 08AH-9522 चोरी हो गया। वाहन स्वामी रजनीश कुमार ने मामले की सूचना तत्काल कनखल पुलिस को दी। पुलिस ने वाहन चोरी की तहरीर पर मोहर लगाकर मालिक को दे दी। पुलिस ने तहरीर पर मोहर लगाकर देने के बाद अपनी ड्यूटी पूरी कर ली, वाहन को खोजने की कोई कोशिश पुलिस द्वारा नहीं की गई। मालिक भी पुलिस के चक्कर लगाकर थक गया।

कनखल थाने में इस दौरान कई थाना प्रभारी बदल गए लेकिन बाइक चोरी की जांच आगे नहीं बढ़ी। वाहन चोरी की यह घटना तहरीर पर मोहर लगने तक ही सीमिट कर रह गई। पुलिस के रिकार्ड में वाहन चोरी की घटना दर्ज नहीं होने की वजह से आन लाइन हो रहे चालान में भी उसके चोरी का वाहन होने का पता नहीं चल रहा। थक हारकर वाहन स्वामी ने भी पुलिस के पास जाना छोड़ दिया और चोरी को नियति मान लिया।

लेकिन इस प्रकरण में रोचक मोड तब आया जब 28 मार्च 2025 की दोपहर वाहन मालिक रजनीश के मोबाइल पर एक बजे वाहन का चालान होने का मैसेज आया। जब मैसेज को खोलकर देखा तो वह चकित रह गया। चालान में उसकी चोरी हुई बाइक ही नजर आ रही थी।वाहन स्वामी रजनीश ने अपने परिचितों को अपनी चोरी हुई बाइक के चालान की जानकारी दी। मैसेज की जांच में पता चला कि उक्त चालान यूपी के ग्रेटर नोयडा की पुलिस ने नो पार्किंग में बाइक खड़ी होने पर किया है। अब एक बार फिर पीड़ित कनखल थाना पुलिस से इस संबंध में संपर्क साधने की बात कह रहा है।
इससे पहले भी हुए तीन चालान
विदित हो कि इस वाहन पर अभी तक चार चालान हो चुके हैं। पहला चालान यूपी के बागपत में जिसमें जुर्माना राशि एक हजार दर्शायी गई है 8 अप्रैल 2021 में हुआ। दूसरा चालान 5 अगस्त 2022 में गौतम बुद्धनगर में हुआ। चालान की जुर्माना राशि 1000 रूपये दर्शायी गई है। तीसरा चालान 21 जुलाई 2024 में गौतम बुद्धनगर में हुआ इस चालान में भी जुर्माना राशि एक हजार दर्शायी गई है। चौथा चालान 28 मार्च 2025 में गौतम बुद्धनगर में हुआ। जुर्माने की राशि 500 रूपये दर्शायी गई।