टुल्ली से राज उगलवाने को पुलिस ने बनाई रणनीति, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात बदमाश सुनील राठी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस ने आरोपी आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली से पूछताछ करने के तैयारी पूरी कर ली है। कनखल पुलिस की गुहार पर अपर न्यायिक मजिस्टेट रजनी शुक्ला ने आरोपी टुल्ली की 24 घंटे की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। इस निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पुलिस को टुल्ली से कई राज उगवाने की चुनौती हैं। इसके लिये पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने पूरी रणनीति बनाई हैं। कनखल पुलिस आरोपी टुल्ली को जेल से बाहर लाकर 24 घंटे तक पूछताछ करेंगी । पुलिस की टीम टुल्ली से सुनील राठी के संबंधों की गहनता से छानबीन करेंगी इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर जानकारी हासिल करेंगी।
धर्मनगरी में बदमाशों का आतंक खत्म करने में जुटी हरिद्वार पुलिस को पहली सफलता सुनील राठी गैंग की कमर तोड़ने में मिली। पुलिस ने राठी की मां राजबाला को रूड़की के चिकित्सक एनके अरोड़ा से 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस केस में पुलिस को लगातार लीड मिल रही थी। इसी दौरान कनखल के प्रॉपर्टी डीलर को सुनील राठी के नाम की धमकी के प्रकरण सामने आ गये। पुलिस ने इन मुकदमों की तफ्तीश की तो राठी से कनेक्शन रखने वाले प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली तक पहुंच गई। टुल्ली को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पुलिस को कई अहम जानकारी मिली। इन तमाम जानकारियों को पुख्ता करने के लिये पुलिस ने टुल्ली की कस्टडी रिमांड के लिये कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट ने पुलिस को आरोपी टुल्ली की 24 घंटे की रिमांड मंजूर कर ली। इस रिमांड अवधि में पुलिस आरोपी टुल्ली को जेल से बाहर लाकर कई सबूतों को पुख्ता करेंगी। इसके अलावा राठी कनेक्शन से लेकर कई और जानकारियां हासिल करेंगी। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि रिमांड अवधि में पुलिस आरोपी आशीष शर्मा से पूछताछ करेंगी।