नवीन चौहान, हरिद्वार। सट्टे की खाईबाड़ी करने के एक आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ताश की गड्यिं, सात हजार रूपये व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि देर रात्रि सूचना मिली कि कुछ लोग सट्टे की बात कर रहे है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से एक युवक को दबोच लिया। युवक की तलाशी ली गई सट्टे की पर्चियां व दो मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस आरोपी को कोतवाली लेकर आ गई। जब पुलिस ने सख्ती पूछताछ की तो आरोपी ने सट्टे के अवैध कारोबार से जुडे़ होने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी युवक ने अपने नाम अंकुर अग्रवाल पुत्र रविंद्र अग्रवाल निवासी श्यामपुर कांगडी बताया है। आरोपियों के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
सट्टे की खाईबाड़ी के धंधे में संलिप्त युवक पुलिस के हत्थे, जानिये पूरी खबर

