प्रधानाचार्य व उसके पुत्र व भाई के खिलाफ एससी/एसटी का मुकद्मा, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। एक बस परिचालक की तहरीर पर स्कूल के प्रधानाचार्य और उसके बेटे व भाई के खिलाफ एससी/एसटी व मारपीट, गाली गलौच करने का मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है। घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र की है।
बहादराबाद के बौंगला में गुडविल स्कूल है। स्कूल के प्रधानाचार्य पटेल चौहान हैं। गत दिनों पटेल चौहान ने रॉकी पुत्र सुखबीर निवासी बहादराबाद को स्कूल बस पर परिचालक नियुक्त किया। करीब एक सप्ताह नौकरी करने के बाद स्कूल प्रधानाचार्य ने रॉकी को साफ-सफाई का कार्य करने को कहा। जिस पर रॉकी ने साफ-सफाई करने से इंकार करते हुए नौकरी छोड़ दी। जब रॉकी ने अपने छह दिन के वेतन की मांग की तो उसको 15 दिन बाद का समय दिया गया। 15 दिनों बाद रॉकी अपने दोस्त अजय के साथ वेतन लेने गया तो स्कूल प्रधानाचार्य पटेल चौहान उसके भाई व पुत्र ने रॉकी व उसके दोस्त अजय को जातिसूचक शब्दों से सम्बोधित करते हुए गाली गलौच और मारपीट की। बहादराबाद थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि रॉकी की तहरीर पर स्कूल प्रधानाचार्य, उसके भाई व पुत्र के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।