डीएवी परिवार की ‘रन फॉर यूनिटी’ में खूब दौड़ा हरिद्वार




Listen to this article

गांधी-शास्त्री जयंती पर विद्यार्थियों ने एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया — विधायक आदेश चौहान रहे मुख्य अतिथि

न्यूज127, हरिद्वार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में डीएवी सेन्टनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर तथा बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल, भूपतवाला के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के तहत 5 किलोमीटर की एकता दौड़ का भव्य आयोजन किया गया।
इस दौड़ का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता, अनुशासन, स्वास्थ्य और सामूहिक सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आदेश चौहान (रानीपुर, हरिद्वार) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ बीएम डीएवी की प्रधानाचार्या श्रीमती लीना भाटिया, डीएवी सेन्टेनरी स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कपिल, दोनों विद्यालयों के शिक्षकगण, कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक और लगभग 150 अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन और डीएवी ध्येयगीत के साथ किया गया। इसके उपरांत उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लें। खेल न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, टीम भावना, संघर्षशीलता और नेतृत्व के गुणों का विकास करते हैं। शिक्षा और खेल का संतुलन ही एक सशक्त और प्रगतिशील समाज की नींव है।”


इसके बाद विधायक आदेश चौहान, प्रधानाचार्य मनोज कपिल और प्रधानाचार्या लीना भाटिया ने संयुक्त रूप से भेल स्टेडियम से ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक और अभिभावक भी इस एकता दौड़ में शामिल हुए। यह दौड़ भेल स्टेडियम से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक स्थित गांधी पार्क तक पहुंची।

रास्ते भर प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “जय हिन्द” जैसे जोशीले नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। शहरवासी भी इस दृश्य को देखकर उत्साह और गर्व से भर उठे।

इस आयोजन में कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डीएवी मैनेजिंग कमेटी के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम डीएवी परिवार को एक सूत्र में जोड़ने का प्रतीक रहा।

प्रतियोगिता परिणाम (बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल):
बालक वर्ग:
प्रथम – अर्णव खत्री
द्वितीय – रुद्रांश भसीन
तृतीय – अक्षत सिंह
बालिका वर्ग:
प्रथम – लक्षिता रघुवंशी
द्वितीय – तेजस्विनी पंवार
तृतीय – एंजेल

विजेताओं को विद्यालय की ओर से मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती लीना भाटिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वह है जो हर परिस्थिति में खेल भावना को बनाए रखता है। खेल हमें धैर्य, अनुशासन और सहयोग का पाठ पढ़ाते हैं। आज के युवा अगर इन मूल्यों को आत्मसात करें तो देश का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।”

प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने कहा कि डीएवी परिवार सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना जगाते हैं, बल्कि उनमें राष्ट्रीय एकता, सौहार्द और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के शिक्षकों — खेल प्रभारी, एनसीसी प्रशिक्षक, स्काउट-गाइड, और हाउस इंचार्ज़ — ने व्यवस्था में सहयोग दिया। अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ दौड़ लगाकर उनके उत्साह को दोगुना कर दिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। गांधी पार्क पहुंचकर छात्रों ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अंत में डीएवी गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों के बीच देशभक्ति और गर्व की भावना व्याप्त हो गई।