हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण पहुंचा जनता के द्वार, सुशासन कैंप में आवासीय नक्शे पास




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार की जनता को मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए सुशासन कैंप का आयोजन कर रहा है। जिसके लिए बाकायदा तिथियां और समय सारणी जारी की गई है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन हेतु सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मंत्र को चरितार्थ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे है। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार अपने विकास क्षेत्रान्तर्गत समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्गमीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति करेगा।
उक्त सुशासन कैम्प प्राधिकरण के सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ता तथा तकनीकी सुपरवाइजर मानचित्र तैयार करने वाला वास्तुविद/अभियन्ता/मानचित्रकार/प्राधिकरण तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्मिक भी उपस्थित रहेंगे। मानचित्रों हेतु समस्त आवश्यक अभिलेख उपलब्ध होने पर कैम्प में ही मानचित्र स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी।
सुशासन कैम्प में आवेदकों को उनके मानचित्र स्वीकृति में मौके पर ही सभी समस्याओं/ कठिनाईयों को दूर कर त्वरित रूप से निस्तारित किया जायेगा।
आवेदकों की सुविधा के दृष्टिगत इसका फ्लैक्स/बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। आॅनलाईन प्रक्रिया में जो मानचित्र पूर्व से ही प्राधिकरण को प्राप्त है, में उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार प्रत्येक आवेदक को दूरभाष पर सूचित किया जा रहा है। उससे सम्बन्धित वास्तुविद/अभियन्ता तथा मानचित्रकार को भी ग्रुप मैसेज/दूरभाष पर सूचित किया जा रहा है।
अतः आमजन से अपील है कि वे अपना एकल आवासीय भवन मानचित्र अथवा 75 वर्गमी0 भूखण्ड क्षेत्रफल का व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते है, तो कैम्प की सुविधा प्राप्त कर अपने भवन मानचित्र को स्वीकृत करायें।
कैम्प की समय-सारणी
सेक्टर कैम्प का स्थान पहला दिन दूसरा दिन
रूड़की हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण, शाखा कार्यालय-रूड़की। 30 अप्रैल 02 मई
हरिद्वार हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण, शाखा मुख्यालय-मायापुर, हरिद्वार। 30 अप्रैल 02 मई
मायापुर 09 मई 13 मई
भूपतवाला 13 मई 15 मई
सप्तसरोवर 13 मई 15 मई
कनखल 19 मई 21 मई
ज्वालापुर 05 मई 07 मई
बहादराबाद ब्लाक-हरिद्वार। 09 मई 13 मई
भगवानपुर ब्लाक-भगवानपुर। 05 मई 07 मई