हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण ने तीन निर्माणाधीन भवनों को किया सील




Listen to this article

हरिद्वार
हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण ने बुधवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन निर्माणाधीन भवनों को सील करने की बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की संयुक्त टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

एचआरडीए ने पहली कार्रवाई श्रवणनाथ नगर स्थित होटल बबुआ हाईनेस पर की गई, जहां प्रबंधक द्वारा किए गए अवैध निर्माण कार्य को प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण के बाद तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। टीम ने निर्माण में कई अनियमितताएं पाए जाने पर यह कदम उठाया।

दूसरी कार्रवाई रुड़की शाखा कार्यालय की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर विनय शाद के निर्माणाधीन भवन पर की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, निर्माण मानकों का उल्लंघन तथा पूर्व अनुमति के अभाव में यह कार्रवाई जरूरी समझी गई।

तीसरी कार्रवाई जगजीतपुर स्थित एक निजी कॉलेज मार्ग पर की गई, जहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के समीप निर्माणाधीन फ्लाईओवर के आगे विकसित किए जा रहे निर्माण को प्राधिकरण के स्टाफ ने विधिवत रूप से सील किया। बताया गया कि उक्त निर्माण हितबद्ध व्यक्ति संदीप द्वारा बिना स्वीकृति के किया जा रहा था।

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और इसी प्रकार आगे भी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व प्राधिकरण से स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें, ताकि कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके।