हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माण किए सील












Listen to this article

हरिद्वार।
शहर में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने सख़्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने अलग–अलग क्षेत्रों में किए जा रहे अवैध निर्माणों को मौके पर पहुंचकर सील कर दिया, जिससे अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया।


जानकारी के अनुसार, शिवालिक नगर हरिद्वार फेज–2 में स्थित प्लॉट संख्या J–224 पर आशु गुप्ता एवं रिजू गुप्ता द्वारा लगभग 30×60 फीट क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने स्थल का निरीक्षण करने के बाद निर्माण को अनाधिकृत पाते हुए तत्काल उसे सील कर दिया।
दूसरी कार्रवाई श्यामपुर कांगड़ी, हरिद्वार के पुराना हरिद्वार रोड स्थित योग क्रिया आश्रम के बगल में की गई। साध्वी अर्चना द्वारा लगभग 25×50 फीट क्षेत्रफल में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त निर्माण को भी सील कर दिया।
कार्रवाई के दौरान स्थल पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जब तक हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण से विधिवत मानचित्र स्वीकृत नहीं करा लिया जाता, तब तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य आगे न किया जाए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।