Haridwar Roorkee Development Authority की टीम ने अवैध दुकानों को किया सील




Listen to this article

न्यूज 127.
अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है। उपाध्यक्ष अंशु​ल सिंह के निर्देशन में प्रा​धिकरण की टीम अवैध निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को प्रा​धिकरण की रूड़की शाखा की टीम ने मियां जी द्वारा मलकपुर चुंगी निकट वैली होटल के पास बनवायी जा रही अनाधिकृत दुकानों को सील किया गया।