भाजपा नेत्रियों ने लिये अन्नु की पांच सहेलियों पर चटखारे, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। निकाय चुनाव में कनखल में आयोजित जनसभा तो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की थी लेकिन इसमें जुटाई गई भीड़ केबिनेट मंत्री मदन कौशिक के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही हैं। इस भीड़ को जुटाने का पूरा कार्य भाजपा के प्रत्याशियों ने किया। भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों से काफी संख्या में जनता को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। लेकिन इस पूरी भीड़ में मेयर प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ के समर्थकों की संख्या नग्नय दिखाई दी। खुद भाजपा की नेत्रियां भी इस बात को चटकारे लेकर हंसती हुई दिखाई दी।

कनखल चौक बाजार में निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर स्टार प्रचारक पहुंचे। इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने तैयार की। जिसके तहत पार्टी प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्रों से समर्थकों को लेकर पहुंचना था। निर्धारित रूप रेखा के तहत हुआ भी वैसा ही। पार्टी प्रत्याशी डोल नगाड़ों की थाप पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। भीड़ को देखकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी खुशी और उत्साह से लबरेज दिखाई दिये। मंच के आसपास उमड़े जनसैलाब को देख केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। वही मेयर प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ के समर्थन में काफी कम संख्या में लोग पहुंचे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब भाजपा की महिला कार्यकर्ता अन्नु कक्कड़ को लेकर कानाफूसी करती हुई दिखाई दी। एक महिला नेत्री ने तो यहां तक कहा कि पांच समर्थकों के साथ ही अन्नु चुनाव प्रचार कर रही है। ऐसे में इस जनसभा के बाद एक बात को साफ है कि अन्नु को खुद पार्टी के भीतर के लोग ही पचा नहीं पा रहे है। यदि अन्नु कक्कड़ को जीत दर्ज करनी है तो भाजपा की महिला नेत्रियों को एक साथ लेकर उनसे दूरियां मिटानी होगी। तभी वह जीत की दिशा में आगे बढ़ सकती है। हालांकि मदन कौशिक अन्नु को जिताने के लिये पूरा दम लगा रहे है। लेकिन कार्यकर्ताओं को नाराज करने के अन्नु के लिये जीत का मार्ग वाधित कर सकता है।