नवीन चौहान, हरिद्वार। एक निजी स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं ने अश्लील एसएमएस भेजने और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। छात्राओं का आरोप था कि टीचर उन सभी पर टयूशन पढ़ने का दवाब बनाता हैं। पीड़ित छात्राओं के समर्थन में उनके अभिभावक और स्कूल की पूर्व की छात्रायें भी आ गई। छात्राओं के समर्थन में एकजुट हुये तमाम लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र की चौकी में काफी हंगामा किया। पुलिस छात्राओं को समझाने और शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कहकर पीड़ितों को शांत करने का प्रयास करती रही। आखिरकर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की पूछताछ जारी है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है।
औद्योगिक चौकी से चंद दूरी पर एक निजी स्कूल है। इस स्कूल की छात्राओं ने स्कूल के ही एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि टीचर उनकों अश्लील मैसेज करता है। कक्षा में गलत तरीके से छूने का प्रयास करता था। इसके अलावा उक्त शिक्षक टयूशन पढ़ने के लिये दबाव बनाता है। स्कूल में हंगामा होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस आरोपी शिक्षक को चौकी लेकर आ गई। उनके साथ ही तीन पीड़ित छात्रायें और उनके अभिभावक भी चौकी पहुंच गये। कई घंटे तक पुलिस की कुछ समझ में नहीं आया। छात्रायें कभी फेल करने की बात करती तो कभी टयूशन पढ़ने का दबाव देने की बात कर रही थी। नगर कोतवाली के एसएसआई केदार सिंह चौहान ने टेस्ट की तमाम कॉपी को कब्जे में लेकर रसायन विज्ञान के शिक्षक से जांच कराने का भरोसा दिया है। कॉपी की जांच कराई जा रही कि वास्तव में शिक्षक ने जानबूझकर फेल तो नहीं किया है। इसके अलावा छेड़खानी करने और एसएमएस की भी पड़ताल की जा रही है।
गुरूजी पर छात्राओं ने लगाया छेड़खानी का आरोप, जानिये पूरी खबर

