न्यूज 127.
हरिद्वार में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर शिकंजा कसा गया है। रविवार को सलेमपुर में एसडीएम हरिद्वार के नेतृत्व में ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। इस कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मचा रहा।
सलेमपुर में अब तक 18 बीघा भूमि खाली कराई जा चुकी है। अन्य भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों की पैमाइश के लिए टीम बना दी गई है। बाकी की जमीन को जल्द ही खाली करा लिया जाएगा। इस मामले में किसान यूनियन ने भी जिला प्रशासन से शिकायत की थी। ग्यारह बीघा भूमि कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने मुक्त कराई थी। इसी क्रम में सात बीघा भूमि रविवार को मुक्त कराई गई है। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर जहां भी अवैध कब्जा है उसे मुक्त कराया जाएगा। भूमि पर अवैध कब्जों को चिन्हित करने के लिए कमेटी बना दी गई है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद एक्शन लिया जाएगा।
ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वालों पर SDM हरिद्वार का एक्शन


