नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के थानों में तैनात युवा पुलिस एसएसपी के भरोसे को कायम रखने के लिये पूरा दम लगा रही है। चेकिंग और रात्रि गश्त के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूरी सजगता बरत रही है। लेकिन अपराध का खुलासा करने में युवा पुलिस कमजोर दिखाई दे रही है। डबर मर्डर केस, चोरियों की घटनायें और लूट की वारदात का खुलासा करने में युवा पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। इस सबके बावजूद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का भरोसा पूरी तरह से युवा पुलिस पर ही टिका है। नये साल की पहली तबादला सूची इस बात को जाहिर करती है कि एसएसपी युवा पुलिस से ज्यादा उम्मीद रखते हैं।
हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद की कमान संभालने के बाद से थानों में युवा पुलिस को तरजीह देते हुये उन्हें तैनाती दी। नगर कोतवाली, कनखल, पथरी, रानीपुर सिडकुल, श्यामपुर और देहात क्षेत्रों के थानों में युवा और उर्जावान पुलिसकर्मियों को पोस्टिंग देते हुये अपराध को काबू करने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस महकमें से भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म करने पर फोकस किया। भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। जिसके बाद पुलिसकर्मियों में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के नाम का खौफ दिखाई देने लगा। इन सबके बावजूद एसएसपी ने युवा पुलिस पर अपना भरोसा कायम रखा। साल 2018 की पहली स्थानांतरण सूची में युवा पुलिस को एक बार फिर थानों का चार्ज देकर अपने को साबित करने का मौका दिया है। कप्तान के इसी भरोसे को बरकरार रखने के लिये युवा पुलिस के निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल क्षेत्रों में मुस्तैदी से डटे हैं।
कप्तान का दिल जीतने को युवा पुलिस दिखा रही दम, जानिए पूरी खबर



