ऋषिकेश ग्लेडिएटर ने हरिद्वार हैमर को हराया




Listen to this article

अनुराग गिरी

हरिद्वार, 16 फरवरी। भल्ला कॉलेज आऊटडोर स्टेडियम में चल रही द्वितीय हरिद्वार सुपरलीग 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन हरिद्वार हैमर व ऋषिकेश ग्लेडिएटर के बीच खेले गए मैच में ऋषिकेश ग्लेडिएटर ने जीत दर्ज की। आयोजक समिति के सदस्य संजय विश्वकर्मा ने बताया कि ऋषिकेश ग्लेडिएटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार हैमर ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 114 रन बनाए। हरिद्वार हैमर की और से बल्लेबाज पारस धीमान ने 28 गेंदों पर चार चौक व दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक सैंतीस रन बनाए। ऋषिकेश ग्लेडिएटर की और से गेंदबाजी में प्रशांत ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट और सूरज रौतेला ने चार ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए। 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषिकेश ग्लेडिएटर ने 15 ओवर में पांच विकेट से मैच जीत लिया। टीम की और से शाश्वत रावत ने 30 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए। हरिद्वार हैमर की और से गेंदबाजी करते हुए चन्द्रशेखर, गौरव, रोहन व अभिषेक ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच ऋषिकेश ग्लेडिएटर के सूरज रौतेला को दिया गया। आयोजन कमेटी से जुड़े समाजसेवी डॉ.विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हार जीत खेल का एक पहलू है। मैच के दौरान दोनों टीमों ने जिस खेल भावना का परिचय दिया वह प्रशसंनीय है। उन्होंने बताया कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आगे भी आयोजित की जाएंगी।