नवीन चौहान, हरिद्वार। बीमारी दूर करने के नाम पर लोगों से पैसा ठगने वाले पांच लोगों को रूड़की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अम्बाला, हरियाणा के रहने वाले बताए गए हैं। आरोपी लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं को उनके पति की मृत्यु होने का भय दिखाकर पैसा एेंठने का काम करते थे। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की आपराधिक कुण्डली को भी खंगाला जा रहा है।
पति की मृत्यु का भय दिखाकर ठगते थे पैसे, पांच गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




