यातायात पुलिस हरिद्वार ने S.M. पब्लिक स्कूल में लगायी पाठशाला




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार की यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को यातायात पुलिस और सीपीयू की टीम जगजीतपुर स्थित एसएम पब्लिक स्कूल पहुंची। यहां टीम के सदस्यों ने स्कूल के बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यातायात पुलिस हरिद्वार एवं सीपीयू हरिद्वार द्वारा एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार में 6वीं से 12वीं तक के बच्चों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल के बच्चों को पुलिस की विभिन्न हेल्प लाइनों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिनका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर किया जा सकता है।

टीम ने स्कूल के बच्चों से कहा कि वह अपने अभिभावकों और आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा है। सड़क पर चलते समय यदि हम नियमों का पालन करेंगे तो हमारी यात्रा सदैव सुरक्षित रहेगी। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।