हरिद्वार के ट्रैवल एजेंट ने यात्रियों को फर्जी टिकट थमाकर किया रवाना, नगर कोतवाली पुलिस ने काटा जेल का परवाना




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार के एक ट्रैवल एजेंट ने यात्रियों को केदारनाथ की यात्रा के लिए फर्जी हैली टिकट थमाकर रवाना कर दिया। यात्री हैलीपैड पर पहुंचे तो टिकट के फर्जीबाड़े का खुलासा हुआ। पीड़ित यात्रियों ने खुद को मुसीबत में देख हरिद्वार पुलिस से मदद की गुहार लगाई। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कराई। चंद घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। जिसके बाद हरिद्वार की समस्त ट्रैवल एजेंटों में हड़कंप मच गया।
सुनील प्रजापति पुत्र वामनराव प्रजापति निवासी- 489/II/IV बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार ने अपने गुजरात निवासी परिचित के साथ हेलीकाप्टर से केदारनाथ जाने के लिए पवनहंस कंपनी के नाम से फर्जी टिकट बुक कराने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार आकर खुशबू ट्रैवल्स निकट गुरुद्वारा विल्केश्वर रोड हरिद्वार के कर्मचारी जानी कटारिया पुत्र राधेश्याम निवासी-वशेडी खादर पोस्ट लक्सर थाना लक्सर हरिद्वार व पिंकू कुमार पुत्र व निवासी-अज्ञात से केदारनाथ यात्रा हेलीकाप्टर के 03 तीन टिकट 49500/ रुपये के बनाये जाने के सम्बन्ध में दी और बताया कि जब हम फाटा रुद्रप्रयाग पहुंचे व हैलिकाप्टर में जाने को कहा तो वहाँ मालूम हुआ कि हमारे तीनो टिकट फर्जी थे।
तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0 275/25 धारा-318(4) BNS बनाम 1-जानी कटारिया पुत्र राधेश्याम निवासी-वशेडी खादर पोस्ट लक्सर थाना लक्सर हरिद्वार 2- पिंकू कुमार पुत्र व निवासी-अज्ञात पँजीकृत किया गया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देवभूमि में चारधाम यात्रा हेतु आने वाले यात्रियों के लिये सुगम यात्रा एंव यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधडी व परेशानी न हो। इसके सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के आदेश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला हरिद्वार ने जनपद में निर्गत दिशा निर्देश के एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर शिशुपाल सिंह नेगी की पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह कोतवाली नगर हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्ध अभियु्क्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया। उच्च स्तर की सुरागरसी पतारसी के चलते मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को बारह (12) घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पत

1- अभि0-जानी कटारिया पुत्र राधेश्याम निवासी-वशेडी खादर पोस्ट लक्सर थाना लक्सर हरिद्वार

2-मु0अ0सं0 275/25
3-धारा-318(4) BNS

पुलिस टीम-
1- रितेश शाह – प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली
2-उ0नि0 हकम सिंह
3-हे0का0131नापु सतेन्द्र सिंह
4- का0516 नापु निर्मल सिंह