पुलिस ने दबोचे दो शातिर बदमाश, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

शादाब अली, रुड़की। सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में चरस, गांजे के साथ दो तमंचे भी बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश साबिर पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। जेल में ही उसकी मुलाकात कुख्यात नरेंद्र बाल्मीकि से हुई थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नरेंद्र बाल्मीकि के कहने पर ही साबिर ने हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। बदमाश साबिर और सईद दोनों ज्वालापुर के निवासी हैं जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस को दोनों के पास से एक किलो गांजा, चरस और दो तमंचों के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।