राहगीरों को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। अवैध हथियारों के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का पूर्व में आपराधिक इतिहास है और कई संगीन मुकदमंे दर्ज हैं। जबकि आरोपियों का एक साथी फिलहाल जेल में बंद है।
एसएसपी रिधिम अग्रवाल के निर्देशों पर जनपद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। इसी के चलते मंगलौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बदमाशों को रियालंस पैट्रोल पंप के पास दबोचा है। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम सद्दाम उर्फ मुरस्लीन पुत्र मुस्तकीम निवासी मौहल्ला कटहड़ा कस्बा मंगलौर व कंवरपाल पुत्र नेत्रपाल निवासी टिकौला कला थाना मंगलौर बताया है। आरोपियों की तलाशी ली गई तो अवैध हथियार बरामद हुए। आरोपियों ने बताया कि अपने एक साथी नईम कुरैशी पुत्र युसूफ निवासी दक्षिणी खालापार मुजफ्फरनगर यूपी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने लूट की तीन वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई अजय कुमार जाटव, उप निरीक्षक भगवान मेहर, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, लोकपाल परमार व सीआईयू के प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र कुमार शामिल रहे।