वैष्णो माता और स्वर्ण मंदिर पहुंचे शिवडेल के बच्चे, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। शिवडेल स्कूल के दो बच्चों का मन धार्मिक स्थलों की सैर करने मचल गया। जिसके लिये दोनों दोस्त घूमने के लिये निकल गये। बच्चों ने माता वैष्णो देवी और अमृतसर गोल्डन टैंपल के दर्शन किये। बच्चों की सुरागरसी में लगी कनखल पुलिस ने दोनों बच्चों को जम्मू से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस और परिजनों से राहत की संास ली है।
कनखल थाना प्रभारी ओमकांत भूषण ने बताया कि 7 सितंबर को शिवडेल स्कूल के दो छात्र रणजीत उर्फ मनदीप और रितिक बिना किसी को कुछ बताये चले गये। परिजनों ने आसपास तलाश की तो कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। एसआई संदीप चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम बच्चों को बरामद करने में जुट गई। रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में बच्चों के रेलवे स्टेशन जाने की पुष्टि हो गई। जिसके बाद सभी रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। जम्मू कश्मीर जीआरपी पुलिस और एनजीओ ने बच्चों की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्चों के पास करीब छह सात हजार रूपये थे। इन पैंसों से रेल का टिकट लिया और वैष्णो देवी और स्वर्ण मंदिर के दर्शन किये।