नवीन चौहान, हरिद्वार। विजय दशमी पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरिद्वार जनपद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल ने सभी कोतवाली प्रभारियों और थानेदारों को क्षेत्र में सक्रियता के साथ डयूटी करने के निर्देश दिये है। इसके अलावा एसपी और क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेंगे।
जनपद हरिद्वार में विजयादशमी पूर्व पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जनपद में विभिन्न इलाकों में पुतला दहन किये जाते है। इस दौरान भारी संख्या में जनता की भीड़ जुटी है। इस भीड़ की सुरक्षा के लिये जनपद पुलिस ने कमर कस ली है। जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने विजयादशमी पूर्व से पूर्व जनपद पुलिस को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये है। उन्होंने पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट रहने के आदेश दिये है। इसके अलावा पुलिस का खूफिया तंत्र और अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। एसएसपी ने जनपद पुलिस को दिशा निर्देश देते हुये कहा कि विजयदशमी पर्व पर जनता की सुरक्षा के मद्देनजर कोई कोताही नहीं बरती जाये। पुलिस संवेदनशील स्थानों की पल-पल की जानकारी जुटाती रहे। पुतला दहन कार्यक्रम स्थल पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसएसपी ने जनता से अपील की है कि विजयदशमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाये। कानून व्यवस्था को बनाये रखने में जनता सहयोग करें। किसी स्थान पर कुछ अप्रिय होने की कोई जानकारी किसी नागरिक के पास हो तो अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुये तत्काल पुलिस को सूचना दे।
विजयादशमी पर्व पर जनता की सुरक्षा के लिये पुलिस अलर्ट, जानिए पूरी खबर



