न्यूज127, संवाददाता
तीर्थनगरी हरिद्वार में नया रोडवेज बस स्टैंड बनाने की दिशा में शासन और जिला प्रशासन ने ठोस कदम बढ़ा दिए हैं। जगजीतपुर क्षेत्र में करीब 40 बीघा भूमि पर अत्याधुनिक रोडवेज बस स्टैंड विकसित करने की योजना है। यहाँ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक इंतज़ार कक्ष, शौचालय, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन और रोडवेज एआरएम विशाल चंद्रा ने जगजीतपुर में डीएवी स्कूल के सामने प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और भूमि संबंधी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई।
विदित हो कि दशकों पुराना हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड मात्र 14 बीघा भूमि में संचालित हो रहा है, जिसके बाहर टैक्सी स्टैंड और यूनियनों के कार्यालय होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। नए बस स्टैंड के निर्माण से यात्रियों को न सिर्फ आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुचारु होगी। यात्री सुविधाओं और बेहतर पार्किंग व्यवस्था के साथ यह नया बस स्टैंड हरिद्वार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
हालांकि बस स्टैंड की भूमि चिंहीकरण को लेकर अभी तलाश जारी है। लेकिन स्थायी रोडवेज बस स्टैंड सरकार की योजना में शामिल है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रोजवेड देश दुनिया के आकर्षण का केंद्र होगा।
एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने पहले ही बताया कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस स्टैंड का निर्णय किया जायेगा। हरिद्वार की जनता की राय काफी मायने रखती है।